सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। जैसा कि आप सभी को फोटो में दिख रहा होगा कि यह बच्चा बेहद शांति से अपनी मां के साथ बैठा है। यह बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड का टॉप एक्टर बना और इसने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में बनाई है।

सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। जैसा कि आप सभी को फोटो में दिख रहा होगा कि यह बच्चा बेहद शांति से अपनी मां के साथ बैठा है। यह बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड का टॉप एक्टर बना और इसने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में बनाई है। और अपने समय में माधूरी, मीनाक्षी समेत कई बड़ी एक्ट्रेसेस का हीरो भी बना है । इसकी पर्सनालिटी काफी दमदार है और आज भी यह हीरो कई फिल्मों में देखने को मिलता है इसकी वाइफ अपने समय में टॉप मॉडल रह चुकी है और बेटा बड़ा होकर एक्शन हीरो बन चुका है।

आप में से कईयों ने इस फोटो को पहचान लिया होगा और जो लोग अब तक नहीं पहचान पाए, उन्हें बता दें कि यह ‘एक्टर जैकी श्रॉफ’ के बचपन की फोटो है। जौकी ने फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था। करीब 3 दशक तक उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया और आज भी वह काफी एक्टिव हैं और दमदार रोल में नजर आते हैं।
जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म कब और कौन सी है?
जैकी ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया और 1983 में फिल्म ‘हीरो’ से उन्होंने डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म से वह फैंस के दिलों में छा गए। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ‘जग्गू दादा’ नाम दिया गया।
जैकी श्रॉफ का असली नाम क्या है?
बता दें कि जैकी का असली नाम जय किशन श्रॉफ है। उनका बचपन एक चॉल में गुजरा। जय ने जब फिल्मों में डेब्यू किया, तब बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने उन्हें जैकी नाम दिया।
आपको बता दे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अब बॉलीवुड के मशहूर एक्शन फिल्म स्टार है। टाइगर के क्यूटनेस की दीवानी काफी लड़कियां है।
FAQ
Q. जैकी श्रॉफ का असली नाम क्या है?
Ans. जय किशन श्रॉफ।
Aw, this was a very nice post. Spending some
time and actual effort to produce a really good article… but what can I say…
I hesitate a whole lot and don’t seem to get nearly anything done.