प्रभास एक प्रसिद्ध तेलुगु फिल्म अभिनेता हैं, प्रभास तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एकलौते अभिनेता है जिनको दुनियाभर के लोग जानते है और इसका कारण उनकी बाहुबली फिल्म की सीरीज है जिसकी वजह से उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्दि प्राप्त हुई है। प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है, लोग उन्हें प्रभास के नाम से जानते है क्योकि इतना बड़ा नाम कोई शायद ही याद रख सकता है।

प्रभास।

प्रभास का जीवन परिचय


  • पूरा नाम ( Full Name) – वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति
  • जन्म तारीख ( Date of birth) – 23 अक्टूबर 1979
  • निक नेम ( Nick name) – डार्लिंग, यंग रिबेल स्टार
  • आयु ( Age) – 42 वर्ष ( 2021 के अनुसार )
  • जन्म स्थान ( birth place) – चेन्नई, तमिलनाडु, भारत।
  • प्रसिद्ध फिल्म/ रोल –
    1. ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ – बाहुबली का रोल
    2. बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रोल – शिवुडू का रोल
  • स्कूल का नाम – डीएनआर स्कूल, भीमावरम
  • विश्वविद्यालय का नाम – श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद
  • शैक्षिक योग्यता ( Education) – बीटेक
  • धर्म ( religion) – हिंदू
  • जाति ( cast) – क्षत्रिय
  • लंबाई ( hight) – 6 फिट 1 इंच
  • वजन ( weight) – 95 kg
  • बालों का रंग – काला
  • आंखो का रंग – भूरा
  • पेशा – अभिनेता
  • पहली फिल्म – ईश्वर (2002, तेलुगू)
  • वैवाहिक स्थिति – N/A
  • गर्लफ्रेंड –
    1. अनुष्का शेट्टी (अफवाह)
    2. इलियाना डिक्रूज (अफवाह)
  • सैलरी ( sallery) – 24 करोड़ रु. / फिल्म (बाहुबली सीरीज के लिए)
  • संपत्ति ( Net worth) – 96 करोड़ रूपये

प्रभास का जन्म तथा शुरुआती जीवन

प्रभास अपने माता–पिता के साथ

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु के चेन्नई, शहर में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय यू. सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे और उनकी माता का नाम शिव कुमारी है । उनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम प्रमोद उप्पलपति और एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम प्रगति है।

प्रभास फ़िल्मी बैक ग्राउंड से होते हुए भी कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे। वो एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे, लेकिन उनके चाचा कृष्णम राजू उप्पलपति भी एक तेलुगु-अभिनेता हैं।उन्होंने उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रभास की शिक्षा ( prabhas education)

प्रभास ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएनआर स्कूल, भीमावरम, आंध्र प्रदेश से प्राप्त की और उसके बाद आगे की पढाई के लिए उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद में दाखिला लिया , जहाँ से उन्होंने अपनी बीटेक की डिग्री प्राप्त की।

प्रभास का परिवार ( prabhas Family)


  • पिता का नाम ( Fathers name ) – स्वर्गीय उप्पलपति सूर्य नारायण राजू
  • माता का नाम ( mothers name) – शिव कुमारी
  • भाई का नाम ( brother name ) – प्रमोद उप्पलपति (बड़ा भाई )
  • बहन का नाम ( sister name) – प्रगति ( बड़ी बहन)

प्रभास का फिल्मी कैरियर ( career)

  • प्रभास राजू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2002 में तेलगु फिल्म ‘ईश्वर’ से की, जिसमे उनके पात्र का नाम भी ईश्वर ही था।
  • 2003 में उनकी फिल्म राघवेन्द्र आई।
  • 2004 में उनकी दो फ़िल्में वर्षम जिसमे उनके किरदार का नाम वेंकट था और दूसरी फ़िल्म थी अडवाणी जिसमे प्रभास के पात्र का नाम रामुडु था. इस तरह से उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया ।
  • 2005 में उनकी फिल्म चक्रम और छत्रपति आई थी, छत्रपति फ़िल्म को एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित किया था, जिसमे उन्होंने गुंडों के द्वारा शोषित किये हुए एक शरणार्थी की भूमिका निभाई थी. यह फ़िल्म बहुत ही सफल रही थी. 54 केन्द्रों पर यह फ़िल्म 100 दिनों तक बड़े शान से चलती रही थी।
  • इसके बाद 2006 में फिल्म पौर्नामी आयी, जिसमे उन्होंने शिवा केशव के किरदार को निभाया।
  • 2007 में योगी फिल्म में उनके पात्र का नाम ईश्वर प्रसाद था, यह फ़िल्म एक्शन और ड्रामा का मिलाजुला रूप था।
  • 2008 में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर उनकी फ़िल्म बुज्जिगादु आई, जिसमे उनके पात्र का नाम लिंगा राजू, बुज्जी और रजनीकांत था।
  • 2009 में उनकी एक फ़िल्म आई जिस का नाम बिल्ला था, जिसके बारे में इण्डियाग्लित्ज़ ने कहा कि बिल्ला का किरदार स्टाइलिश और देखने में अमीर जैसा था।
  • 2009 में ही एक और उनकी फ़िल्म आई जिसका नाम एक निरंजन था, जिसमे उनके पात्र का नाम छोटू था।
  • 2010 में उनकी एक और फिल्म आई जिसका का नाम डार्लिंग था जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, इस फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रभास था।
  • 2011 में एक उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मिस्टर परफेक्ट आई, इस फ़िल्म मे उन्होंने विक्की नाम के पात्र के किरदार को जीवंत किया।
  • इसके बाद 2012 में उनकी दो फिल्मे आई रिबेल, जो कि राघव लोरेंस द्वारा निर्देशित एक एक्शन फ़िल्म थी, जिसमे उन्होंने ऋषि नाम के किरदार को निभाया था। यह फ़िल्म सुपरहिट थी इस फ़िल्म की लोगो ने बहुत ही प्रशंसा की। इस फ़िल्म से उन्हें अवार्ड भी प्राप्त हुए।
  • इसके बाद, 2014 में प्रभु देवा की हिंदी फ़िल्म एक्शन जैक्सन में वो पहली बार सिर्फ़ एक आइटम गाने में दिखे थे।
  • जब से उनकी फ़िल्म 2015 में बाहुबली आयी है, जिसमे उन्होंने महेंद्र बाहुबली के किरदार को निभाया है तब से हर तरफ उनके दमदार अभिनय और फ़िल्म की चर्चाए हर तरफ हो रही है, इस फ़िल्म की दुनिया भर में आलोचकों ने भी प्रशंसा की है। ये फ़िल्म अपनी कमाई से भी चर्चित है, बाहुबली फ़िल्म की अगली कड़ी को हाल ही 28 अप्रैल 2017 को दुनिया भर में चालू की गई है, यह फ़िल्म 3 भाषाओँ में है – तेलगु, तमिल और हिंदी। इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कृतिमान को गढ़ने के कगार पर अपनी पहुँच बना ली है।

प्रभास के पुरस्कार ( Prabhas Awards )


  • वर्ष, 2010 तेलगु में डार्लिंग जूरी फिल्म की जिस के द्वारा उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए सिनेमा अवार्ड मिला।
  • वर्ष, 2013 तेलगु फिल्म मिर्ची की और प्रभास को नंदी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए सम्मानित किया गया।

प्रभास की टॉप 5 हिट फिल्मे

  1. मिर्ची (2013 )
  2. रिबेल (2012 )
  3. मि. परफेक्ट (2011 )
  4. बाहुबली: द बिगिनिंग (2015 )
  5. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017 )

प्रभास की टॉप 5 फ्लॉप फिल्मे

  1. ईश्वर (2002 )
  2. राघवेंद्र (2003 )
  3. अदावी रामुडु (2004 )
  4. चक्रम (2005 )
  5. पूर्णिमा (2006 )
प्रभास की आने वाली फिल्मे
  • राधे श्याम (2022 )
  • सालार (2022 )आ
  • दिपुरुष (2022 )
  • परियोजना K (2023 )
प्रभास की कुल संपत्ति ( prabhas net worth)

  • कुल संपत्ति (Net Worth 2021)– $12 मिलियन
  • कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) – 96 करोड़फ
  • फिल्म की फीस (Per Movie Income) – 24 करोड़/ बाहुबली फिल्म के लिए

FAQ'S

Q. प्रभास का पूरा नाम क्या है?
वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति

Q. प्रभास की हाइट क्या है?
6 फीट 1 इंच

Q. प्रभास की उम्र कितनी है?
42 वर्ष ( 2021 के अनुसार )

Q. प्रभास के माता– पिता का नाम क्या है?
पिता का नाम– स्वर्गीय यू. उप्पलपति सूर्यनारायण राजू
माता का नाम –शिव कुमारी

Q. प्रभास की पत्नी/wife कौन है?
N/A

Q. बाहुबली का असली नाम क्या है?
प्रभास

Q. प्रभास की संपत्ति ( Net worth) क्या है?
96 करोड़

Q. प्रभास की पत्नी का क्या नाम है?
प्रभास की अभी शादी नही हुई है।

Q. प्रभास का घर कहा है?
प्रभास का यह घर हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में मौजूद है जो कि शहर का सबसे पॉश इलाका है।

1 thought on “Prabhas Biography in Hindi | प्रभास जीवन परिचय”

Leave a Comment