Raju Srivastava Biography In Hindi: राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय जन्म, शिक्षा, परिवार, फिल्मी करियर, नेटवर्थ, मृत्यु

दोस्तों जैसा कि आप आप सभी लोगों ने न्यूज़ और समाचार पत्रों में पढ़ा और सुना होगा की 10 अगस्त को Raju Srivastava/ राजू श्रीवास्तव का तबीयत खराब होने के कारण उनको दिल्ली के ऐम्स(AIIMS) में भर्ती करवाया गया था।

Raju_Srivastav-231018-108-phot_1200x768

दोस्तों अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजू जिम में वर्कआउट करते समय अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उनको दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना था कि राजू श्रीवास्तव फिलहाल कोमा में है और ब्रेन ठीक तरह से काम नही कर रहा है। उनके फैंस यही दुआ कर रहे थे कि श्रीवास्तव जल्दी से ठीक हो और हमे अपनी कॉमेडी से हसा सके। तभी कुछ ही दिनों बाद बहुत दुखद समाचार आया की दिल्ली के AIIMS अस्पताल में सुबह 21 सितम्बर 2022 Raju Srivastava का निधन हो चुका है। इस ख़बर को सुनते ही फैंस काफ़ी दुःखी है।

Raju Srivastav (Gajodhar Bhaiya) Last Rites News in Hindi: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हमेशा के लिए मौन हो गए। आज यानी गुरुवार को राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट में किया गया। उनके परिवारवालों, दोस्तों और प्रशंसकों ने नम आंखों से विदाई दी। कुछ लोगों ने भावुक मन से राजू अमर रहे के नारे भी लगाए।

राजू श्रीवास्तव जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
बचपन का नाम (Nick Name)गजोधर , राजू भैय्या
जन्म (Date of Birth)25 दिसम्बर 1963
मृत्यु (Date of Death)21 सितम्बर 2022
जन्म स्थान (Birth Place) कानपूर , उत्तर प्रदेश
मृत्यु का स्थान (Death Place)दिल्ली AIIMS हॉस्पिटल
उम्र(Age)58 वर्ष
प्रसिद्धि (Popularity)हास्य कलाकार (Stand-Up Comedian)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)Actor (अभिनेता)
आय (Salary)लगभग 6से 8 लाख रूपये
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)78 Kg
धर्म (Religion)हिन्दू
कुल संपत्ति (Total Property)18 से 20 करोड़
official Websiterajusrivastav.com

राजू श्रीवास्तव का परिवार (Family)

पिता का नाम (Father’s Name)रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)दीपू श्रीवास्तव (बड़े भाई)
पत्नी का नाम(Wife Name)शिखा श्रीवास्तव
बच्चें (Children)बेटा :- आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी :- अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी करियर

वर्षफ़िल्म का नामभूमिका (Role)
1988तेज़ाबविशेष उपस्थिति (Guest appearance)
1989मैंने प्यार कियाट्रक क्लीनर
1993बाज़ीगरकॉलेज विद्यार्थी
1993मिस्टर आज़ाद“कोई जानकारी नही”
1994अभय“कोई जानकारी नही”
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइयाबाबा चिन चिन चू
2002वाह! तेरा क्या कहनाबन्ने खान का सहायक
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँ शम्भू
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्सइंस्पेक्टर जेके
2007बिग ब्रदरऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद
2007बॉम्बे टू गोवाएंथनी गोंसाल्वेस
2010भावनाओं को समझोदया फ्रॉम गया
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’“कोई जानकारी नही”
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथा“कोई जानकारी नही”
2017फिरंगीविशेष उपस्थिति (Guest appearance)

Raju Srivastav का TV करियर

क्रम संख्या टीवी धारावाहिक का नाम
1शक्तिमान
2ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
3कॉमेडी का महाकुम्भ
4कॉमेडी सर्कस
5बिग बॉस 3

राजू श्रीवास्तव कौन हैं?

राजू श्रीवास्तव एक भारतीय प्रसिद्ध हास्य कलाकार और व्यंगकार हैं जो देश दुनिया में होने वाली छोटी – छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं।

राजू श्रीवास्तव का गांव कौन सा है?

राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर में उन्नाव के पास मगरायर गांव के रहने वाले है|

राजू श्रीवास्तव की उम्र कितनी है?

राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष (1963-2022) के है |

राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम क्या है?

राजू का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है |

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का क्या नाम है?

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव है |

राजू श्रीवास्तव की शादी कब हुआ था?

राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से 1 जुलाई 1993 को हुआ था, उत्तर प्रदेश के इटावा में |

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे है?

राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं:- बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव |

राजू श्रीवास्तव की मृत्यु कब और कहाँ हुआ?

राजू श्रीवास्तव की मृत्यु 21 सितंबर 2022 में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ |

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस शो  कब जीता?

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस (सीजन 3) 2009 में भाग लिया पर वह 2 महीने घर में रहने के बाद 4 दिसंबर 2009 को शो से बाहर हो गए थे।

राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन-कौन है?

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी शिखा श्रीवास्तव व दो बच्चे हैं। पहला बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव के साथ राजू श्रीवास्तव दिल्ली के किदवई नगर में रहते थे |

राजू श्रीवास्तव का निधन कैसे हुआ?

राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितंबर 2022 को  58 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से हुआ निधन से पहले हास्य कलाकार दिल्ली के AIIMS अस्पताल में 42 दिनों तक कोमा में थे |

राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ(Net Worth) कितना है?

राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ(Net worth) लगभग 20 करोड़ रुपए है |

राजू श्रीवास्तव की महीने की कमाई कितने की है?

हास्य कलाकार राजू महीने के लगभग  8 लाख रुपए कमाते है |

राजू श्रीवास्तव ने  ‘The Great Indian Laughter Challenge’ शो कब जीता?

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने “THE GREAT INDIAN LAUGHTER CHALLENGE” (“द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज”) शो 2005  में जीता जो शो का पहला सीजन था |

राजू श्रीवास्तव की पहली फ़िल्म कौन सी थी?

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की पहली फ़िल्म “तेज़ाब (Tezaab)” थी |

राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ था?

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपुर में उन्नाव के पास मगरायर गांव में हुआ था|

Leave a Comment