बोनस की रिकॉर्ड डेट से पहले शेयरों में जमकर खरीदारी, 5% से अधिक उछल गए भाव

बजाज फिनसर्व के बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 14 सितंबर है। इसके एक कारोबारी दिन पहले शेयरों में शानदार तेजी का रूझान दिख रहा है

13 सितम्बर को इसके शेयर 5 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बीएसई पर इंट्रा डे में 1846 रुपए की ऊंचाई तक पहुँच गए

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रेल-जून 2022 ने नतीजों का ऐलान करते समय जानकारी दी थी की बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक लिस्ट 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर की मंजूरी दे दी है|