राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा
कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई कलाकार उनके भाई के घर पहुंच चुके हैं
राजू श्रीवास्तव के सिर की एक नस दबी हुई थी
13 अगस्त एमआरआई(MRI) में राजू श्रीवास्तव के सिर की एक नस दबी होने की बात भी बताई गई।
राजू श्रीवास्तव को हार्ट से जुड़ी समस्या पहले भी हो चुकी थी
पहली बार उन्हें 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था
दूसरी बार 7 साल पहले हार्ट की वजह से ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे
शिखा श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान कहा, "मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया,
मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।"