दूसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने
अपने करियर के 3000 रन
पूरे किए
IND Women Vs ENG Women
Smriti Mandhana
तीसरी सबसे तेज 3000 रन
बनाने वाली खिलाड़ी बनीं
इससे पहले भारत की ओर से
शिखर धवन और विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट
में सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे किए हैं
शिखर धवन ने
72 पारियों में 3000
वनडे रन पूरे किए
वहीं कोहली ने
75 पारियों में यह कारनामा
किया
मंधाना ने कोहली से
एक पारी ज्यादा खेल 76वीं पारी
में यह मुकाम हासिल किया
बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने
2013 में वनडे क्रिकेट
में डेब्यू किया
उनका इस प्रारूप में
5 शतक और 24
अर्धशतक हैं
कुल
22 महिला खिलाड़ियों
के पास 3000 से अधिक वनडे रन हैं
लेकिन मंधाना की तुलना में केवल दो ही तेजी से इस मुकाम को हासिल कर पाई हैं, जिसमें बेलिंडा
क्लार्क (62 पारियां) और मेग लैनिंग (64 पारियां
) शामिल हैं